
UP Panchayat Chunav 2021: एक दो नहीं, पुलिस ने पकड़े 110 किलो लड्डू; सोचिए कितना बांट दिया होगा
Zee News
एक मामला आगरा से सामने आया, जहां गाड़ी में 110 किलो लड्डू बरामद किए गए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मे पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) को लेकर मामला बिल्कुल चरम पर है. कई जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो 15 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है. ऐसे में प्रत्याशी प्रचार के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इस चक्कर में कुछ प्रत्याशी आचार संहिता के सरेआम उल्लघंन कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया, जहां गाड़ी में 110 किलो लड्डू बरामद किए गए.More Related News