
UP Panchayat Chunav 2021: इससे सस्ती चाय नहीं पिला सकते हैं प्रत्याशी, तय हुई सामानों का रेट
Zee News
प्रत्याशी किसी को अपनी तरफ चाय से पिलता है, तो उसका एक फिक्स रेट है. उसे इसका हिसाब आयोग को देना होगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की बिगुल बज चुकी है. ऐसे में प्रत्याशी भी पूरी तरीके से प्रचार में जुट गए हैं. ऐसे में प्रचार के दौरान जबरदस्त खर्चा भी कर रहे हैं. लेकिन अब चुनाव आयोग इसको लेकर सख्त हो गया है. चुनाव खर्च की सीमा पहले ही तय कर दिया गया था. अब आयोग ने रेट लिस्ट जारी की है. मतलब अब प्रत्याशी किसी को अपनी तरफ चाय से पिलता है, तो उसका एक फिक्स रेट है. उसे इसका हिसाब आयोग को देना होगा. आइए जानते हैं एक कप चाय कीमत कितनी तय की गई है? गिनकर समोसा खाएंगे समर्थक प्रत्याशी को ना सिर्फ चाय-चीन का भी हिसाब देना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक गिलास चाय की कीमत 5 रुपये तय किया गया है. वहीं, समोसा और अन्य खाने का सामान की रेट लिस्ट जारी कर दी गई है. अगर प्रत्याशी थाली खिलाते हैं, तो पर प्लेट की कीमत 35 रुपया होगा. एक प्लेट में छह पूड़ी, एक सूखी सब्जी, हरी मिर्च, अचार, नीबू, साथ में एक बूंदी का लड्डू भी शामिल होगा.More Related News