
UP Panchayat Chunav 2021: इन 13 गांवों में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए क्या हैं कारण
Zee News
UP Panchayat Chunav 2021: 3 ऐसे गांव भी हैं, जहां ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव नहीं हो पाएंगे.
लखनऊ: UP Panchayat Chunav 2021: राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के लिए दायर की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि अब तय समय पर चुनाव हो जाएंगे. लेकिन 13 ऐसे गांव भी हैं, जहां ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव नहीं हो पाएंगे. आइए जानते हैं, वे कौने से गांव हैं और ऐसा क्यों हो रहा है. इन 13 गांवों में चुनाव नहीं होंगे दरअसल, 13 ऐसे गांव हैं, जहां अभी ग्राम प्रधान अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए हैं. इस लिस्ट में 3 गांव सीतापुर के हैं. वहीं, एक गांव बहराइच जिला का है. इसके अलावा 9 गांव गोंडा जिले के हैं, जहां चुनाव नहीं होंगे. देखिए पूरी लिस्टMore Related News