
UP: Mayawati का Samajwadi Party पर हमला, कहा- छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ना महालाचारी
Zee News
समाजवादी पार्टी ऐलान कर चुकी है कि वो उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में किसी भी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. सपा छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसी को लेकर मायावती ने सपा पर तंज कसा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधान सभा चुनाव होना है. ऐसे में सभी दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. माना जा रहा है विधान सभा चुनाव में बीजेपी, सपा और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है. मायावती ने छोटे दलों से सपा के गठबंधन को लेकर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ना महालाचरी है. समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण, दलित विरोधी सोच और कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों और इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज्यादा बेहतर समझती हैं. यह तो सभी जानते ही हैं.More Related News