
UP: JP Nadda ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, बोले- संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों को नहीं चुना जाना चाहिए
Zee News
अपने लखनऊ दौरे पर पहुंचे बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यूपी में विपक्ष पर निशाना साधा.
लखनऊ: अपने लखनऊ दौरे पर पहुंचे बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यूपी में विपक्ष पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि ‘संकीर्ण मानसिकता’ वाले लोगों को सत्ता में नहीं चुना जाना चाहिए. जेपी नड्डा (JP Nadda) शनिवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने जिला पंचायतों और ब्लॉक पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित किया. नड्डा ने कहा, ‘20 अप्रैल, 2020 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यबल का गठन किया और उन्होंने नौ महीने में देश को दो टीके (कोरोना वायरस के खिलाफ) दिए.’More Related News