
UP: Impotent कहने पर भड़का देवर, भाभी पर हथौड़े और कैंची से किया हमला; मौत
Zee News
Man Killed Lady Doctor For Calling Him Impotent: आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि भाभी ने मुझे नपुंसक कहा था. इस वजह से मैं उनसे बहुत नाराज था.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शख्स ने कथित रूप से अपनी भाभी को बेरहमी से मार (Man Murders Woman For Calling Him Impotent) डाला. भाभी की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने पारिवारिक झगड़े के दौरान अपने देवर को नुपंसक कह दिया था. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. टाइम्स नाउ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बुधवार को वाराणसी के महमूरगंज इलाके में हुई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी भाभी डॉक्टर सपना दत्त को मौत के घाट उतार दिया. पीड़िता कैंसर स्पेशलिस्ट थीं. आरोपी ने हथौड़े और कैंची से अपनी भाभी पर हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई.More Related News