UP: Gorakhpur में 3 बच्चों की Mother 8वीं क्लास के Student के साथ भागी, केस दर्ज
Zee News
Mother Of Three Kids Ran With Class Eight Student: महिला और लड़का पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों की उम्र में लगभग दोगुना का अंतर होने के कारण किसी को भी उन पर शक नहीं हुआ और दोनों का प्यार बिना किसी रोकटोक के चलता रहा.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अजीबोगरीब मामला हुआ है. यहां 3 बच्चों की मां 8वीं क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट के साथ कथित तौर पर फरार हो गई है. इसकी शिकायत लड़के के परिवार ने गोरखपुर के कैंपियरगंज थाने में की है. बता दें कि गोरखपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ 3 बच्चों की मां के भागने के मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक दोनों का पता नहीं चला है. जान लें कि आरोपी महिला की उम्र 29 साल है. महिला 3 छोटे बच्चों की मां है. वहीं उसके साथ भागने वाले लड़के की उम्र 15 साल है. वह 8वीं क्लास का स्टूडेंट है.More Related News