UP Election Result: महिलाएं हैं तो मुमकिन है... यूपी में BJP की जीत का मूलमंत्र!
AajTak
यूपी में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जहां-जहां बहनों, माताएं और बेटियों ने पुरुषों के मुकाबले के ज्यादा वोट किए, वहां बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. पीएम मोदी ने कहा है कि यूपी की इस जीत में महिलाएं सारथी हैं.
उत्तर प्रदेश की गद्दी पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वापसी हो गई है, राह आसान नहीं थी. क्योंकि इससे पहले कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता तक पहुंचने में नाकाम रहे थे. लेकिन इस बार बीजेपी की रणनीति रंग लाई और मोदी-योगी की जोड़ी ने यूपी की राजनीति में असंभव को संभव कर दिया है.
बीजेपी की इस प्रचंड जीत के पीछे कई फैक्टर बताए जा रहे हैं. चुनाव से पहले बीजेपी की राह में कई मुश्किलें थीं. किसान नाराज बताए जा रहे थे, सहयोगी दल पाले बदल रहे थे. लेकिन इन सबसे बीच चुनाव में बीजेपी को आधी आबादी यानी महिलाओं का जोरदार साथ मिला है.
जीत में महिलाओं का रोल
यूपी में प्रचंड फतह के बाद अपने पहले संबोधन में CM योगी ने कहा कि इस जीत में महिलाओं का बड़ा योगदान है. आधी आबादी ने आगे आकर बीजेपी के लिए वोट किया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जहां-जहां बहनों, माताएं और बेटियों ने पुरुषों के मुकाबले के ज्यादा वोट किए, वहां बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. पीएम मोदी ने कहा है कि यूपी की इस जीत में महिलाएं सारथी हैं.
बीजेपी को भी भरोसा था, क्योंकि आज के दौर में सरकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिल रहा है. और महिलाएं योजनाओं का लाभ उठाने में आगे रहती हैं. उत्तर प्रदेश में जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं, उसके लाभार्थी 80 से 90 फीसदी महिलाएं हैं.
दरअसल, इस चुनाव में बीजेपी का राशन, प्रशासन और महिलाओं पर दांव सटीक बैठा है. क्योंकि राशन और प्रशासन का सबसे ज्यादा पॉजीटिव इम्पैक्ट महिलाओं पर डाला है. अब चुनाव परिणामों को देखें तो महिलाओं ने समाजवादी पार्टी के मुकाबले बीजेपी के साथ जाना पसंद किया है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.