UP Election 2022 Result Live Update: बाराबंकी में कौन मारेगा बाजी, किसे मिलेगा जनता का प्यार, जानिए काउंटिंग अपडेट
AajTak
UP Assembly Election 2022 Results: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. बाराबंकी जिले की 6 विधानसभा सीटों की काउंटिंग अपडेट जानिए.
बाराबंकी जिले में पांचवें चरण में वोटिंग हुई थी. यहां वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. जिले की 6 विधानसभा में 68.64 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां बाराबंकी विधानसभा सीट पर 67.61 प्रतिशत, दरियाबाद में 66.42 प्रतिशत, हैदरगढ़ में 65.63 प्रतिशत, कुर्सी में 72.90 प्रतिशत, रामनगर में 69.23 प्रतिशत और जैदपुर में 69.84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
बाराबंकी जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल :
बाराबंकी: यहां कांग्रेस से रूही अरशद, बसपा से डॉ. विवेक सिंह वर्मा, सपा से धर्मराज सिंह यादव, बीजेपी से डॉ. रामकुमारी मौर्या और आप से प्रदीप सिंह वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2017 में सपा के धर्मराज सिंह यादव जीते थे.
दरियाबाद: यहां से कांग्रेस की चित्रा वर्मा, आईएनडी के रितेश कुमार सिंह, सपा से अरविंद कुमार सिंह, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मुबश्शिर अहमद और बीजेपी से सतीश चंद्र शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2017 में बीजेपी के सतीश शर्मा ने जीत दर्ज की थी.
हैदरगढ़: यहां बसपा से श्री चंद्रा, सपा से राम मगन, आईएनडी से संजय गौतम, बीजेपी से दिनेश रावत और कांग्रेस से निर्मला चौधरी चुनाव लड़ रही हैं. हैदरगढ़ विधानसभा सीट से साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के बैजनाथ रावत जीते थे.
कुर्सी: यहां से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से कुमैल अशरफ खान, सपा से राकेश कुमार वर्मा, कांग्रेस से श्रीमति उर्मिला पटेल, बसपा से कुमारी मीता गौतम और बीजेपी से सकेंद्र प्रताप वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. कुर्सी विधानसभा में संकेद्र प्रताप वर्मा ने 2017 के चुनाव में जीत हासिल की थी.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.