
UP Election 2022: ब्राह्मण सम्मेलन से बसपा का चुनावी शंखनाद, फिर अपनाई है 2007 की रणनीति
Zee News
बसपा आज अयोध्या से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत कर रही है. सतीश चंद्र मिश्रा (बसपा के राष्ट्रीय महासचिव) की अगुवाई में होने वाले इस सम्मेलन में पार्टी यह बताने की कोशिश करेगी कि वह ब्राह्मणों की सबसे बड़ी हितैषी.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब 7 महीने से कम समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर चुके हैं. बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. बसपा आज अयोध्या से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत कर रही है. सतीश चंद्र मिश्रा (बसपा के राष्ट्रीय महासचिव) की अगुवाई में होने वाले इस सम्मेलन में पार्टी यह बताने की कोशिश करेगी कि वह ब्राह्मणों की सबसे बड़ी हितैषी. बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदला सम्मेलन में गुरुवार को सतीश चंद्र मिश्र के अलावा पूर्व मंत्री नकुल दुबे और परेश मिश्र सहित कई ब्राह्मण नेता शामिल होंगे. ब्राह्मण सम्मेलन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 14 अगस्त तक जारी रहेंगे. अगला सम्मेलन प्रयागराज में होगा.More Related News