
UP Election 2022: क्या ओबीसी वोट बैंक को एकजुट कर पाएंगे अखिलेश यादव? जानें सपा अध्यक्ष की रणनीति
Zee News
क्या यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में गैर यादव ओबीसी (OBC) वोट बैंक सपा के पाले में लाने में कामयाब रहेंगे?
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों की अपनी-अपनी तैयारियां चल रही हैं. यूपी में इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच दिखाई दे रहा है, लेकिन मायावती और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं.
यूपी में चुनाव (UP Election) हो और जातीय मुद्दा ना उठे, ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है. बीजेपी और सपा ओबीसी (OBC) वोट बैंक को लेकर आमने-सामने हैं. 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में यूपी में गैर यादव ओबीसी वोट बीजेपी के साथ गया और यही कारण है कि बीजेपी ने यूपी से अच्छी खासी सीटें जीती.