
UP Election 2022: एक्शन में Priyanka Gandhi, यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ तैयारियों और रणनीति पर की चर्चा
Zee News
अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक्शन में आ गई हैं और राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने में जुट गई हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस सलाहकार परिषद और रणनीतिक समूह की इस डिजिटल बैठक में प्रियंका ने महंगाई, पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा, महिला विरोधी अपराधों और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. आधिकारिक बयान के मुताबिक, बैठक में यह फैसला किया गया कि महंगाई, बेरोजगारी और 'जंगलराज' के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर और मजबूती से उतरेगी.More Related News