
UP: DNA Test से मिला Rape के आरोपी की बेगुनाही का सबूत, झूठे केस में 26 महीने जेल में रहना पड़ा बंद
Zee News
DNA Test Gives Clean Chit To Rape Accused: आरोपी के वकील ने कहा कि उन्होंने कोर्ट में पीड़िता के बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की थी ताकि पता लगाया जा सके कि क्या आरोपी ने उसके साथ वाकई में रेप किया है, जिसके चलते लड़की प्रेग्नेंट हुई.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अलीगढ़ (Aligarh) की जेल में पिछले 26 महीने से कैद एक शख्स पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था और इसका खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता के बच्चे का डीएनए टेस्ट (DNA Test) किया गया. नतीजे में सामने आया कि जेल में बंद शख्स बच्चे का पिता है ही नहीं. बता दें कि अमित नाम का यह शख्स फरीदाबाद (Faridabad) में काम करता था. साल 2018 के जुलाई में अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए वह गांव आया हुआ था. इसके सात महीने बाद साल 2019 के फरवरी में पुलिस ने उसे तलब किया और एक लड़की से रेप करने का दोषी ठहराया. अमित की मां और उसकी भाभी को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. अमित वहां गया तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News