
UP Corona Update: यूपी में 33 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोना से जंग, नए मामलों में भी आई कमी
Zee News
उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों में लगभग 56 हजार की कमी आई है.
लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, प्रदेश में कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 28,076 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जबकि 33,117 लोग हॉस्पिटल्स से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, वर्तमान में 2,54,118 कुल एक्टिव केस हैं. इनमें 1,98,857 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं. सक्रिय मामलों में कमी वहीं, बीते 24 घंटे में 2,41,403 कोविड टेस्ट किए गए हैं. उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों में लगभग 56 हजार की कमी आई है. 30 अप्रैल को राज्य में कुल 3,10,783 सक्रिय मामले थे, जो अब 2,54,118 रह गए हैं.More Related News