
UP Corona Update: यूपी में बीते 24 घंटे में 709 नए केस, 1706 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
Zee News
वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 12959 एक्टिव केस हैं.
लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 709 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1706 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 94 लोगों की हुई मौत अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमितों में से 89 लोगों की मौत हुई. उन्होंने बताया कि यूपी में कोविड से रिकवरी की दर बढ़कर 98 % हो गई है. वहीं, 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.3% रही, जबकि ओवर आल पॉजिटिविटी रेट 3.26% रहा. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 12959 एक्टिव केस हैं.More Related News