
UP Corona Update: यूपी में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पार
Zee News
कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना केस की संख्या 30 हजार के पार जा चुकी है. जबकि 129 लोगों की जान चली गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित केस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना केस की संख्या 30 हजार के पार जा चुकी है. जबकि 129 लोगों की जान चली गई. इन जिलों के हालात बेहद खराब यूपी में एक दिन में सर्वाधिक 30,596 नए केस सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 129 लोगों की जान चली गई. कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा हालत राजधानी लखनऊ की खराब है. यहां 24 घंटे में 5,551 नए केस सामने आए हैं. जबकि 22 लोगों को जान गंवानी पड़ी. वहीं, प्रयागराज में 1711, कानपुर में 1839, वाराणसी में 2011 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान प्रयागराज में 11,कानपुर में 8, वाराणसी में 10 लोगों की मौत हो गई.More Related News