
UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 44 नए मामले, 55 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, 9 जिले कोरोना फ्री
Zee News
बीते 24 घंटों में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं, वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 729 रह गई है.
लखनऊ: यूपी में कोरोना महामारी (Coronavirus in UP) की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. शनिवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 91 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 16,84,925 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में रह गए इतने एक्टिव केस बीते 24 घंटों में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं, वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 729 रह गई है. पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है. जबकि कोरोना का रिकवरी रेट 98.6% है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 2,44,002 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, अब तक कुल 6,52,51,336 सैंपल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य है.More Related News