
UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 27 नए मरीज, 54 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, एक्टिव केस में भी गिरावट
Zee News
बीते 24 घंटे में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 420 है.
लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. इसके साथ-साथ जनजीवन भी तेजी से सामान्य हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी अवधि में 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 16,85,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं 1 संक्रमित मरीज की हुई मौत अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 420 है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल 1,83,270 सैंपल्स की जांच की गई. वहीं, अब तक 6,94,66,980 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है. कल दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही.More Related News