
UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 133 नए मामले, 228 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 1 की मौत
Zee News
इस समय प्रदेश में टोटल 2560 एक्टिव केस हैं.
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होने की ओर है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं. 1 मरीज की हुई मौत नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों में केवल 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई है. इसी अवधि में प्रदेश में 02 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए. प्रदेश में अब तक कुल 05 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. बता दें कि इस समय प्रदेश में टोटल 2560 एक्टिव केस हैं.More Related News