UP Corona Update: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 30,317 नए केस, 303 लोगों ने तोड़ा दम
Zee News
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 38,826 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं.
लखनऊ: पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यूपी में भी कोरोना की नई लहर ने विकराल रूप ले लिया है. रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 30,317 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 303 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि शुक्रवार को यूपी में 34,626 केस आए थे, जबकि 332 लोगों ने दम तोड़ दिया था. अब तक हो चुके इतने टेस्ट अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 38,826 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 2,66,326 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में 4,10,64,661 टेस्ट किए जा चुके हैं.More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.