
UP Conversion Case: गुजरात ATS ने अहमदाबाद से Salauddin को पकड़ा, जानें क्या थी भूमिका
Zee News
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण कराने की साजिश (Conversion conspiracy in UP) के तार देश के पश्चिमी हिस्से तक जुड़े होने का खुलासा हुआ है. इस कड़ी में यूपी एटीएस (UP ATS) ने अब गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की मदद से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण कराने की साजिश (Conversion conspiracy in UP) के तार देश के पश्चिमी हिस्से तक जुड़े होने का खुलासा हुआ है. इस कड़ी में यूपी एटीएस (UP ATS) ने अब गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की मदद से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी का नाम सलाउद्दीन है जो वड़ोदरा का रहने वाला था. सलाउद्दीन को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है. वहीं एटीएस के मुताबिक सलाउद्दीन और उमर गौतम के बीच फंडिंग का सीधा कनेक्शन सामने आया है. उत्तर प्रदेश की पुलिस अब सलाउद्दीन को तीन जुलाई के दिन यूपी की कोर्ट में पेश करेगी. इसके पहले सोमवार को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनमें बाल कल्याण मंत्रालय का इंटरप्रेटेटर इरफान ख्वाजा खान और अपना धर्म परिवर्तन कर चुके दो मूक बधिर राहुल भोला और मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान शामिल थे.More Related News