
UP Chunav 2022: 'व्रत, जयकारे, माला..प्रियंका ने भेष बदल डाला', कार्टून के जरिए बीजेपी ने कसा तंज
Zee News
यूपी बीजेपी ने एक कॉर्टून के जरिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. तंज कसते हुए लिखा कि चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल लिया. बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका और सोनिया गांधी का एक कार्टून वाला पोस्टर ट्वीट करते लिखा है, "रखे व्रत, लगाए जयकारे, पहनी रुद्राक्ष की माला, यूपी में चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल डाला"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्राउंड से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक सभी पार्टियों काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मिशन 2022 को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं. तो वहीं बीजेपी ने उनको घेरने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है. यूपी बीजेपी ने प्रियंका का एक कार्टून वाला पोस्टर जारी कर उनके हिंदुत्व वाले चोले पर तंज कसा है. रखे व्रत, लगाए जयकारे, पहनी रुद्राक्ष की माला यूपी में चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल डाला