
UP Chunav से पहले पीएम मोदी की 'चुनावी चाल', जानिए क्या-क्या मिलेगी सौगात?
Zee News
30 जुलाई को यूपी को 9 नए मेडिकल कॉलेज मिलने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के सिद्धार्थनगर से यूपी को ये सभी मेडिकल कॉलेज का तोहफा देंगे. सवाल ये है कि क्या मेडिकल कॉलेज के सहारे कोरोना के दर्द पर मरहम लगा पाएगी बीजेपी?
नई दिल्ली: 7 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर थे. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी वालों को 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का तोहफा दिया था. अब एक हफ्ते यानी 7 दिन बाद यानी 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर यूपी के दौरे पर जा सकते हैं. इस बार भी यूपी वालों और के कई बड़े तोहफे मिलने वाले हैं. सूत्रों के मताबिक 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर जाएंगे. यहां यूपी में नये बने 9 नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. यूपी के हरदोई, मिर्ज़ापुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़ और जौनपुर में नए मेडिकल शुरू होंगे.More Related News