
UP Chunav में 350 सीटें जीतने जा रही है सपा, अखिलेश यादव का ऐलान
Zee News
अखिलेश ने चुनावी यात्रा का आगाज कर दिया है. उन्होंने ये दावा किया है कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि 'भाजपाई सत्ता में आने पर उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं.'
नई दिल्ली: यूपी में विधनसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी दौर में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी चुनावी यात्रा का आगाज किया. वो बुधवार को उन्नाव पहुंचे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ये ऐलान किया है कि 'समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि बड़े दलों से गठबंधन नहीं होगा. पार्टी छोटे दलों को साथ लेकर चलने का काम करेगी और जिसको भी बीजेपी को हराना है उसके लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे खुले हैं.'More Related News