
UP Budget Highlights: योगी हुकूमत ने पेश किया पहला अनुपूरक बजट, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा
Zee News
यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन योगी हुकूमत (CM Yogi Aditya Nath) ने 7301 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट (UP Supplementary Budget) पेश किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी योगी हुकूमत ने मानसून सेशन के दूसरे दिन बुधवार को 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है. वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह बजट युवाओं को रोजगार देने और किसानों को राहत देने के लिए है. इसमें रियासत की ढ़ांचागत तरक्की के लिए भी इंतजाम किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष की टोका टाकी के बीच 7301.52 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि यूपी में चल रही उन परियोजनाओं के लिए बजट की मांग की गई थी जो जल्द ही पूरी होने वाली हैं.More Related News