UP: Brother को थप्पड़ मार पछता रही 10 साल की Girl ने किया Suicide, जांच में जुटी Police
Zee News
Girl Commits Suicide In Regret For Slapping Brother: साइकेट्रिस्ट का कहना है कि यह किसी गलती के लिए पीटे जाने के डर से की गई खुदकुशी का मामला मालूम पड़ता है. इस मामले में शायद लड़की को इस बात का डर था कि छोटो भाई को मारने की गलती के लिए उसे अपनी बड़ी बहन से डांट या मार पड़ सकती है.
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपने पांच साल के भाई को थप्पड़ मारकर पछता रही उसकी दस साल की बहन ने खुदकुशी (Girl Commits Suicide In Regret For Slapping Brother) कर अपनी जान दे दी है. शनिवार की शाम को दोनों भाई-बहन की आपस में लड़ाई हुई थी, जिस दौरान बहन ने अपने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद वाले दिन रविवार को लड़की ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बता दें कि मां की मौत (Girl Commits Suicide After Slapping Brother) के बाद बच्ची आगरा की फतेहाबाद तहसील के प्रताप पुरा गांव में अपनी बड़ी बहन और दो छोटे भाई-बहनों के साथ रहती थी. इन बच्चों के पिता पिछले कई सालों से लापता हैं.भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?