
UP: Brother को थप्पड़ मार पछता रही 10 साल की Girl ने किया Suicide, जांच में जुटी Police
Zee News
Girl Commits Suicide In Regret For Slapping Brother: साइकेट्रिस्ट का कहना है कि यह किसी गलती के लिए पीटे जाने के डर से की गई खुदकुशी का मामला मालूम पड़ता है. इस मामले में शायद लड़की को इस बात का डर था कि छोटो भाई को मारने की गलती के लिए उसे अपनी बड़ी बहन से डांट या मार पड़ सकती है.
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपने पांच साल के भाई को थप्पड़ मारकर पछता रही उसकी दस साल की बहन ने खुदकुशी (Girl Commits Suicide In Regret For Slapping Brother) कर अपनी जान दे दी है. शनिवार की शाम को दोनों भाई-बहन की आपस में लड़ाई हुई थी, जिस दौरान बहन ने अपने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद वाले दिन रविवार को लड़की ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बता दें कि मां की मौत (Girl Commits Suicide After Slapping Brother) के बाद बच्ची आगरा की फतेहाबाद तहसील के प्रताप पुरा गांव में अपनी बड़ी बहन और दो छोटे भाई-बहनों के साथ रहती थी. इन बच्चों के पिता पिछले कई सालों से लापता हैं.More Related News