
UP Board Results: 10 साल के बच्चे ने पास किया दसवीं क्लास का Exam, हासिल किए 79 फीसदी मार्क्स
Zee News
10 Year Old Student Passed Class 10th Exam: छात्र आदित्य को यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विशेष अनुमति के बाद स्कूल में एडमिशन मिला था. आदित्य की सफलता से उनके प्रिंसिपल बहुत खुश हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बच्चे ने महज 10 साल की उम्र में यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पास कर ली है. इस बच्चे का नाम राष्ट्रम आदित्य कृष्णा है. आदित्य की सफलता से उनके परिजन बहुत खुश हैं. आदित्य ने इंग्लिश में 83, हिंदी में 82, साइंस में 76, गणित में 64, आर्ट में 86 और सामाजिक विज्ञान में 84 मार्क्स हासिल किए हैं. बता दें कि आदित्य की असाधारण प्रतिभा को देखते हुए यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2019 में उन्हें विशेष अनुमति दी थी, जिसके बाद उनका एडमिशन लखनऊ के एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज में क्लास 9 में करवाया गया था.More Related News