
UP Board की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक हुईं स्थगित, यहां जानें नया शेड्यूल
Zee News
UP Board Exam Postponed: कोरोना संक्रमण के बढ़ेत मामलों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exam) को स्थगित करने का फरमान जारी किया है. सरकार ने बोर्ड को हुक्म दिया है कि वह अगले आदेश तक 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित (UP Board Exam Postponed) करें. अब परीक्षा की नई तारिख किया होगी, इस पर मई में फैसला किया जाएगा. साथ ही राज्य में 15 मई तक 1 से लेकर 12वीं तक के सारे स्कूल बंद रहेंगे. यूपी बोर्ड में 56,03,813 छात्र रजिस्टर्ड यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,09,501 स्टूडेंट स्टूडेंट्स हैं, उनमें इनमें 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं शामिल हैं. वहीं हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29,94,312 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं, इनमें 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं शामिल हैं. सब को मिला कर यूपी बोर्ड में 56,03,813 छात्र रजिस्टर्ड हैं.More Related News