
UP: ATS को मिले अवैध धर्मांतरण के सबूत, 60 दिन की जांच के बाद 6 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Zee News
अवैध धर्मांतरण मामले में यूपी ATS ने 6 आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. करीब 60 दिनों की जांच के बाद यूपी एटीएस ने ये कार्रवाई की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अवैध धर्मांतरण मामले में गुरुवार को यूपी एटीएस (UP ATS) ने 6 आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. करीब 60 दिन की जांच के बाद एटीएस ने उमर गौतम, जहांगीर आलम, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, राहुल भोला उर्फ राहुल अहमद, इरफान शेख और सलाउद्दीन पर आईपीसी की धारा 417, 120B, 153A, 153B, 295A, 298 और अवैध धर्म परिवर्तन एक्ट के तहत कार्रवाई की है. चार्जशीट में कहा गया कि, 'इन अभियुक्तों के खिलाफ देशभर में बड़े स्तर पर अवैध धर्म स्थानांतरण कराए जाने के पर्यापत सबूत मिले हैं, जिसके तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जुड़े हुए हैं. ये आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, महिलाओं, दिव्यांग (विशेष कर मुक-बधिरों) को बहला-फुसलाकर या उनकी इच्छा के खिलाफ धर्म परिवर्तन करवा देते थे. चार्जशीट में उमर गौतम, काजी जहांगीर पर अवैध धर्म परिवर्तन का इंटरनेशनल गिरोह चलाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही कहा गया है कि ये लोग धर्मांतरित लोगों को रेडिक्लाइज करते थे.More Related News