
UP Assembly Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे के कारण शोक सभा के बाद पहले दिन की कार्यवाही स्थगित
Zee News
विधान परिषद में शोर शराबे के बीच कार्यवाई स्थगित की गई. सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारीऔर किसान बिल को लेकर धरना-प्रदर्शन कर किया.
लखनऊ: यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र (UP Legislative Assembly Monsoon Session) मंगलवार यानी आज से शुरू हो गया है. विधानसभा अध्यक्ष के अनुमति से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शोक संवेदना प्रकट की गई. सीएम योगी ने शोरशराबे के बीच शोक प्रस्ताव रखा. इसके बाद दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. विधान परिषद में सपा ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने वेल में आकर पोस्टर लहराए. सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारीऔर किसान बिल को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है. महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे.विधानसभा पहुंचे सपा विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए.More Related News