
UP Assembly Elections 2022: लखनऊ में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक आज, प्रियंका गांधी लेंगी फीडबैक
Zee News
लखनऊ-यूपी में टिकट वितरण के लिए कांग्रेस ने माइक्रो प्लान तैयार किया है. इसके लिए होमवर्क पूरा हो गया है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्लान पर मुहर लग जाएगी. बैठक मैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फीडबैक लेंगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस (Congress) अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. लखनऊ (Lucknow) में आज कांग्रेस की नवगठित स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बार बैठक होगी. इसमें समिति अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देगी. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह करेंगे जबकि पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री वर्षा गायकवाड़ इसके सदस्य हैं.
प्रियंका गांधी लेंगी फीडबैक स्कैनिंग बैठक मैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फीडबैक लेंगी, प्रियंका के साथ बैठक में दीपेंद्र हुड्डा और जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में उम्मीदवारों के टिकट पर बड़े फैसले हो सकते हैं. गुरुवार शाम 4 बजे स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और कमेटी सदस्य दीपेंद्र हुड्डा पीसी करेंगे.