
UP Assembly Elections: दलितों का दिल जीतने के लिए योगी सरकार का फैसला, स्मारकों का होगा सौंदर्यीकरण
Zee News
UP Assembly Elections 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह किसी भी स्मारक या पार्क की अनदेखी की शिकायत नहीं सुनना चाहते हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले दलितों का दिल जीतने के लिए एक और कदम उठाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नेताओं की याद में समर्पित सभी पार्कों और स्मारकों का उचित सौंदर्यीकरण और रखरखाव सुनिश्चित करें. डॉ. बी. आर. अंबेडकर से संबंधित पार्कों और स्मारकों का खास ख्याल रखा जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के मुताबिक, पहले चरण में डॉ. बी. आर. अंबेडकर, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, महाराजा सुहेलदेव, उदा देवी, अवंती बाई, दीन दयाल उपाध्याय, महाराणा प्रताप और राम प्रसाद बिस्मिल को समर्पित पार्कों और स्मारकों को सजाया जाएगा.More Related News