
UP: Agra में IPL Cricketer तजेंद्र सिंह ढिल्लों के घर चोरी, स्मार्ट वाच और मोबाइल फोन ले उड़ा
Zee News
यूपी (UP) के आगरा (Agra) में रहने वाले एक आईपीएल किक्रेटर (IPL Cricketer) तजेंद्र सिंह ढिल्लों के घर में दिन-दहाड़े चोरी हो गयी.
आगरा: यूपी (UP) के आगरा (Agra) में रहने वाले एक आईपीएल किक्रेटर (IPL Cricketer) तजेंद्र सिंह ढिल्लों के घर में दिन-दहाड़े चोरी हो गयी. चोर ढिल्लों की स्मार्ट वाच, मोबाइल और उनकी मां का मोबाइल भी ले गए. जानकारी के मुताबिक तजेंद्र सिंह ढिल्लों (Tajendra Singh Dhillon) आगरा के बाल्केश्वर में रहते थे. वे रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. साथ ही वर्ष 2018 के आईपीएल (IPL Cricketer) में मुम्बई इंडियंस और 2020 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल रहे.More Related News