
UP: 20-25 अप्रैल के बीच 'चरम' पर होगा Corona, रिसर्च का दावा
Zee News
आईआईटी कानुपर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल की रिसर्च के अनुसार, यूपी में कोरोना 20 से 25 अप्रैल के बीच चरम पर होगा. वहीं दिल्ली में ये 20-25 अप्रैल के दौरान और झारखंड में 25-30 अप्रैल के दौरान कोरोना के चरम पर रहने की संभावना है.
कानपुर: कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है. उत्तर प्रदेश (UP) में सबसे ज्यादा बुरे हालात राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हैं. यहां पर हर दिन काफी मौते हो रही हैं. इसी बीच आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि यूपी में कोरोना 20 से 25 अप्रैल के बीच में अपने चरम पर होगा. प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि यूपी में प्रतिदिन 10 हजार संक्रमित मरीजों के औसत से 20 से 25 अप्रैल तक कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पीक पर रहने वाला है. इसके बाद से ग्राफ फिर से गिरना शुरू हो जाएगा. उन्होंने इस रिसर्च को ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया है. उन्होंने कहा, 'पूर्वानुमान के उसके हिसाब से 20 से 25 अप्रैल के बीच कोरोना संक्रमण का पीक यूपी में होगा. यह गणित विज्ञान के आधार पर निकाला गया है जो संक्रमण के केस को जोड़ता है. पैरामीटर की वैल्यू एस्टीमेट करता है फिर उसका आंकड़ा निकालता है.'More Related News