
UP: 15 अगस्त के मद्देनजर कई जिलों के अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
Zee News
इस तबादले में नौजवान और तेज तर्रार IPS अधिकारियो पर सरकार ने भरोसा जताया है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 9 जिलों के कप्तान समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस तबादले में नौजवान और तेज तर्रार IPS अधिकारियो पर सरकार ने भरोसा जताया है. इन कप्तानों के ऊपर श्रावण मास की पूजा, 15 अगस्त ,मोहर्रम ,रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को सकुशल निपटाने की चुनौती रहेगी. इनका हुआ तबादला आईपीएस राजकरण नैयर (2012 बैच) डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ( 2009 बैच) को हटा कर पीलीभीत की कमान दी गई है. बलिया के कप्तान रहे विपिन ताडा( 2012) को गोरखपुर का कप्तान बनाया गया है.More Related News