
UP: सोमवार से इन 11 जिलों में शुरू होगा वैक्सीनेशन, 18 साल के ऊपर के लोग रहें तैयार
Zee News
इससे पहले वैक्सीनेशन मुहिल 1 मई से सात जिलों में शुरू हुई थी. इन जिलों में- लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, और बरेली शामिल थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है. अब रियासत के दूरसे 11 जिलों में सोमवार से 18 साल के ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. वज़ीरे आला ने हुक्म दिया है कि 11 दूसरे जिलों में 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. इन जिलों में शुरू हो रहा है वैक्सीनेशन इससे पहले वैक्सीनेशन मुहिल 1 मई से सात जिलों में शुरू हुई थी. इन जिलों में- लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, और बरेली शामिल थे, जहां सबसे पहले वैक्सीनेशन शुरू किया गया था. नए जोड़े गए जिलों में अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और गौतमबुद्धनगर शामिल हैं.More Related News