
UP: सीएम योगी का ऐलान, मथुरा में मांस-शराब बेचने पर रोक
Zee News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि मथुरा में कहीं भी मांस-मदिरा की बिक्री नही होनी चाहिए. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को कार्य योजना बनाने के निर्देश दए हैं.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मथुरा में शराब और मांस की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को प्रतिबंध की योजना बनाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने ये ऐलान सोमवार देर शाम मथुरा में कृष्णोत्सव 2021 (Janmashtami 2021) के कार्यक्रम में किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले यह भी कहा था कि धार्मिक महत्व के शहर में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. उन्होंने सुझाव दिया कि मथुरा की महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं, जो कि भारी मात्रा में दूध उत्पादन के लिए जाना जाता है.More Related News