
UP: सिद्धार्थनगर के सरकारी अस्पताल में 20 लोगों को लगा दी कोरोना की Covishield + Covaxin
Zee News
सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक भूल है. सरकार की ओर से टीकों के कॉकटेल के लगाने के लिए कोई निर्देश नहीं हैं. हमने जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट मिल गई है. मैंने दोषी लोगों से स्पष्टीकरण मांगा है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. एक सरकारी अस्पताल में ग्रामीणों को अलग-अलग वैक्सीन की डोज लगा दी गई. मामला नेपाल की सीमा से सटे सिद्धार्थनगर जिले का है जहां 20 ग्रामीणों को कोवैक्सिन और कोविशील्ड दोनों की खुराकें दे दी गईं. इस पूरे मामले पर अधिकारियों का कहना है कि टीका लेने वाले बिलकुल स्वस्थ हैं, अलग-अलग वैक्सीन का उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है. राजधानी लखनऊ से करीब 270 किलोमीटर दूर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण हुआ था. ग्रामीणों को अप्रैल के पहले सप्ताह में कोविशील्ड का इंजेक्शन लगाया गया और फिर 14 मई को उनको दूसरी खुराक के रूप में कोवैक्सिन दे दिया गया.More Related News