
UP: साइकिल यात्रा के जरिए Akhilesh Yadav ने दिखाई ताकत, चुनाव ने लिए जारी किया नारा
Zee News
उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनावों में सपा ने 400 सीटें जीतने का दावा किया है. अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा निकालते हुए कहा, 'आज साइकिल यात्रा में हर वर्ग का समर्थन पूरे यूपी में मिल रहा है और हम 2022 में सपा की सरकार बनाएंगे.'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अभी भले ही 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो, लेकिन यूपी की सियासी जमीन पूरी तरह से तैयार हो रही है. खासतौर पर बीजेपी (BJP) और सपा (SP) दोनों ही पार्टियां अभी से बहुत ज्यादा सक्रिय हो चुकी हैं. 5 अगस्त को एक तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जहां अयोध्या में थे तो वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ की सड़कों पर साइकिल चला रहे थे. Cycle yatra 2021 वोट भी बढ़ायेंगे ~ बूथ भी जितायेंगे! शुक्रवार को भी यूपी की राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने लगभग 6.5 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा निकाली. समाजवादी चिंतक और सपा के ब्राह्मण चेहरा रहे पंडित जनेश्वर मिश्र (Janeshwar Mishra) की जयंती के मौके पर अखिलेश यादव ने यूपी में सपा की ताकत दिखाने की कोशिश की. अखिलेश यादव ने सुबह 11 बजे लखनऊ में सपा कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल चलाई और जनेश्वर मिश्र की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान अखिलेश यादव ने दावा किया, 'जनता का माहौल देखकर लगता है कि अब सपा यूपी में 400 सीटें जीतेगी.'More Related News