![UP: ससुराल में 3 साल से हो रहा था उत्पीड़न, गैंग रेप के बाद Amroha में दर्ज हुई FIR](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/09/893789-rape-enws.jpg)
UP: ससुराल में 3 साल से हो रहा था उत्पीड़न, गैंग रेप के बाद Amroha में दर्ज हुई FIR
Zee News
Gang rape of wife in Amroha: पीड़िता ने कहा, 'पति ने घर लौटने के लिए मनाया तो मैं वापस आई थी. जब पति के रिश्तेदार और दोस्तों ने रेप किया तो मैंने पति से शिकायत की तब उसने कहा कैश और SUV नहीं मिली तो ये सब चलता रहेगा.'
अमरोहा: यूपी के अमरोहा (Amroha) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 27 साल की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए FIR कराई है. महिला ने ससुराल के 12 सदस्यों पर गैंग रेप (Gang Rape), महिला के साथ क्रूरता, अप्राकृतिक अपराध और दहेज (Dowry) प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जिले के रजबपुर थाने में की गई शिकायत में महिला ने ये आरोप भी लगाया है कि उसके ससुराल वालों और पति के दोस्त ने कहा कि अगर उसके मायके वालों ने दहेज मे एक एसयूवी और 5 लाख रुपये और नहीं दिए तो उत्पीड़न का ये सिलसिला जारी रहेगा. महिला के मुताबिक ये शादी तीन साल पहले हुई तब उसके माता-पिता ने दहेज में बहुत कुछ दिया था.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.