
UP: सरकार के फैसले पर उठाया सवाल, यूपी DIG सस्पेंड
Zee News
होमगार्ड विभाग सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीन काम करता है. अनिल कुमार ने कहा कि हमने सभी तबादलों को कानून के अनुसार किया है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के होमगार्ड विभाग के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के अधिकारी संजीव शुक्ला को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.कुछ अधिकारियों के तबादलों को लेकर विभाग के एक आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर की गई उनकी टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है. सरकार के फैसले पर उठाया फैसला अपनी एक टिप्पणी में, उन्होंने सरकार के कुछ फैसलों पर सवाल उठाया, जिन्हें अनुशासनहीनता माना गया है.अतिरिक्त मुख्य सचिव, होमगार्ड, अनिल कुमार ने उनके निलंबन की पुष्टि की और कहा कि आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में डीआईजी द्वारा दिए गए कुछ बयान भ्रामक और यहां तक कि असत्य भी पाए गए.More Related News