![UP सरकार की 'ठोक दो' पॉलिसी पर बोले ओवैसी- एनकाउंटर का शिकार हुए 37 फीसदी मुसलमान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/15/784573-750502-asaduddin-owaisi.jpg)
UP सरकार की 'ठोक दो' पॉलिसी पर बोले ओवैसी- एनकाउंटर का शिकार हुए 37 फीसदी मुसलमान
Zee News
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)को बंगाल में चुनाव प्रचार का परमिशन नहीं मिलने के बाद. रविवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशान साधा.
रवि कुमार गुप्ता/बलरामपुर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)को बंगाल में चुनाव प्रचार का परमिशन नहीं मिलने के बाद. रविवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने प्रदेश सरकार पर मुस्लिम अपराधियों को एनकाउंटर में मारने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार दोबारा नहीं बनेगी. आखिर ये जुल्म क्यों हो रहा: असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी ने भागीदारी संयुक्त मोर्चा के विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब से बीजेपी की सरकार बनीं 2017 से 2020 के दरमियान में 6475 एनकाउंटर हुए हैं. एनकाउंटर में मरने वालों की तादाद 37 फीसदी मुसलमान है. उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की आबादी 18 या 19 परसेंट के दरमियान है. आखिर ये जुल्म क्यों हो रहा?'ओवैसी ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.