
UP: विधान सभा चुनाव से पहले BJP ने जीता 'सेमी फाइनल', 21 जिलों में बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष
Zee News
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है. इस बीच यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 22 जिलों में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है. 21 जिलों में बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं तो 1 सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने के बाद 53 सीटों पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. 3 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. इसी दिन 3 बजे बाद मतगणना होगी.More Related News