
UP विधान सभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में AAP ने मारी बाजी, 100 कैंडिडेट घोषित
Zee News
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के लिए सभी दल तैयारियों में जुटे हैं इस बीच टिकट बंटवारे में आप (AAP) ने बाजी मार ली है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इस बीच टिकट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाजी मार ली है. एक ओर जहां दूसरे दल टिकट बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए अपने 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी.
आम आदमी पार्टी (AAP) यूपी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए उम्मीदवारों की सूची घोषित करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है. हालांकि आप के ये उम्मीदवार फाइनल नहीं हैं. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों को बाद में बदला जा सकता है, यदि वे पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के अनुरूप नहीं हैं.