
UP: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, दो और नेताओं ने छोड़ी पार्टी
Zee News
UP Assembly Election 2022: पंकज मलिक ललितेश पती त्रिपाठी के बाद पार्टी छोड़ने वाले दूसरे उपाध्यक्ष हैं, पंकज मलिक एक पूर्व विधायक भी हैं.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की हुकूमत में वापसी की कोशिशों में लगी कांग्रेस को झटके लगने का सिलसिला जारी है. पिछले चंद दिनों में ही कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ कर दूसरे पार्टी में शामिल हो गए हैं. अब पश्मिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक और उनके पिता हरेंद्र मलिक, जो पूर्व सांसद और प्रियंका गांधी वाड्रा की सलाहकार समिति के सदस्य हैं, उन्होंने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
पंकज मलिक ललितेश पती त्रिपाठी के बाद पार्टी छोड़ने वाले दूसरे उपाध्यक्ष हैं, पंकज मलिक एक पूर्व विधायक भी हैं. उन्होंने मीडिया को एक पत्र जारी किया, जो उन्होंने स्टेट कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.