
UP: लखीमपुर में किसानों के प्रदर्शन में फायरिंग, 3 लोगों के मौत की खबर
Zee News
इसके बाद उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव किया गया और वे लखनऊ से सड़क मार्ग से लखीमपुर पहुंचे. तिकुनिया में गुस्साए किसानों ने उनके स्वागत में लगे होडिर्ंग्स को उखाड़ कर विरोध किया.
लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों पर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है और अज्ञात लोगों ने किसानों पर गोलियां चला दीं, जिसमें कई लोग घायल हो गए और तीन वाहनों में आग लगा दी गई. कुछ प्रदर्शनकारियों के वाहनों की चपेट में आने से आक्रोशित किसानों ने तीन जीपों में आग लगा दी. इनमें से एक वाहन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा की है.
तीन मौतों की भी खबर बताया जा रहा है कि इस हिंसा में एक दर्जन से अधिक किसान घायल हुए हैं वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि इस घटना में तीन किसानों की मौत हो गई थी. हालांकि, अधिकारियों ने इस घटना में मरने वालों की संख्या या घायल हुए लोगों की संख्या की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है.