![UP: राष्ट्रगान भूले मुरादाबाद सांसद HT Hasan, पहली लाइन तेज बोले फिर जय हे जय हे कहकर चले गए](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/16/899074-sp-mp-hasan.jpg)
UP: राष्ट्रगान भूले मुरादाबाद सांसद HT Hasan, पहली लाइन तेज बोले फिर जय हे जय हे कहकर चले गए
Zee News
MP Forget National Anthem: पूरे शहर के अलग-अलग संस्थानों में पूरी आन-बान-शान से ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ. मुरादाबाद कलक्ट्रेट में डीएम शैलेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया लेकिन शहर के सपा सांसद हसन का राष्ट्रगान भूलने का एपिसोड पूरे शहर में वायरल है.
मुरादाबाद: राष्ट्रीय प्रतीकों से तो बच्चे भी वाकिफ हैं अगर कोई जनप्रतिनिधि ही देश के गौरव की चीजों को भूल जाए तो इसे क्या कहेंगे. 15 अगस्त और 26 जनवरी को ऐसे मामले अक्सर दिख जाते हैं. इस बार मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन के साथ ऐसा हुआ जो ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भूल गए. दरअसल हुआ ये कि सांसद ने जैसे ही गलशहीद पार्क में झंडा फहराया तो सभी ने राष्ट्रगान गाना शुरू किया, लेकिन दूसरी लाइन पर आते ही वो अटक गए तो बगलें झांकने लगे. Samajwadi party MP from Moradabad,shame on you. How dare you do this? हालांकि ऐसा होने पर वो असहज भी हुए. उन्होंने धीरे-धीरे जय हे जय हे... बोलना शुरू किया तो बाकी लोग भी सीधे आखिरी पंक्ति पर पहुंचे और कार्यक्रम खत्म करके चल दिए. इसके बाद क्या आम और क्या खास इंटरनेट पर मौजूद नेटिजंस अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देने लगे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.