
UP: राज्य में बढ़ रहा है Corona मरीजों का आंकड़ा, 24 घंटे में 30,317 नए मामले सामने आए
Zee News
उत्तर प्रदेश (UP) में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामनए आए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 30,317 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में प्रदेश में 303 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण दर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है. पिछले 24 घंटे में जितने भी नए मरीज मिले हैं, उससे ज्यादा मरीज ठीक होने के बाद अपने घर लौटे हैं.More Related News