
UP: राजभर-ओवैसी का 'संकल्प' टूटा! बनने से पहले ही मोर्चे में आई दरार
Zee News
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले ही ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के रास्ते अलग होते दिख रहे हैं. राजभर की स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात के बाद AIMIM नाराज है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के मोर्चे में दरार आ गई है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने 'भागीदारी संकल्प मोर्चे' से अलग होने के संकेत दिये हैं. राजभर के BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिलने पर ये बवाल हुआ है. सदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM के प्रवक्ता आसिम वकार ने (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर बड़ा बयान दिया है. वकार ने कहा, हमारी पार्टी के नेता और हमारा अपमान हुआ है. वकार ने स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात को लेकर ओपी राजभर के बारे में काफी भलाबुरा कहा है. उन्होंने कहा, अपनी कौम के साथ धोखा नहीं होने देंगे.More Related News