
UP: मेड की बेटी को मिली US स्कॉलरशिप, देश भर के 38 मेधावियों में लखनऊ की सिमरन भी शामिल
Zee News
साल 2018 में सिमरन ने लंबी बीमारी के चलते अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने घर चलाने के लिए अपनी मां की मदद करने का फैसला किया और परिवार को माली एतबार से सहारा देने के लिए नौकरी भी की.
लखनऊ: अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के कैनेडी-लुगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी प्रोग्राम के तहत जब सिमरन मंगलवार को अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगी, तो वह अपने पीछे कड़ी मेहनत, सबर और इन्सिप्रेशन की कहानी छोड़ जाएंगी. तीन साल पहले अपने पिता को खोने वाली सिमरन ने दबाव के आगे झुकने की वजाए अपनी पढ़ाई जारी रखी. जब उसकी मां लोगों के घरों में काम करती थी, तो सिमरन ने प्रेरणा गर्ल्स स्कूल - स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन में क्लास 10 की पढ़ाई की.More Related News